
नई दिल्ली: एंड पिक्अर के टीवी के सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’से फेमस हुई शिल्पा शिंदे को कौन नहीं जानता है। इसके अलावा वो फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 11 की भी विजयता रह चुकी है। वहीं शिल्पा के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने का लंबे समय से इंतजार कर रहे है और अब उनके फैंस का इंतजार खत्म होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि शिल्पा ने खुद ही ऐलान कर दिया है कि वह रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 10 का हिस्सा बनने वाली हैं।
बता दें कि, शिल्पा के एक्टिंग को देख चुकें उनके फैंस को अब उनकी डांसिंग टैलेट का बेसबरी से इंतजार है।वही इसकी जानकारी खुद एकट्रेस ने अपने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। शिल्पा शिंदे ने इंस्टाग्राम पर अपना एक रील शेयर किया है जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मेहंदी कलर के सलवार कुर्ते और दुपट्टे में एक्ट्रेस ने ‘झलक दिखला जा’ में एंट्री की जानकारी देते हुए दर्शकों को एक चैलेंज भी दे दिया है। शिल्पा के साथ एक शख्स भी नजर आ रहा है लेकिन ब्लैक कलर के हुडी में सिर तक कवर पीछे से नजर आ रहा शख्स कौन है, ये साफ नहीं है। एक्ट्रेस ने भी कैप्शन में लिखा है ‘अंदाजा लगाइए मैं किसके साथ आ रही हूं’ ।
वही इसके अलावा अपने आरंभिक करियर के दौरान इन्हें इनके बेहतर एक्टिंग स्किल के लिए जाना जाता था। इन्होने अपना टेलीविज़न डेब्यू वर्ष 2001 में ‘कभी आये ना जुदाई’ नामक सीरियल से किया। यह सीरियल स्टार पर आता था। इससे पहले इन्होने अपना करियर मराठी और तामिल फ़िल्मों में भी आजमाया किन्तु वहाँ उन्हें अधिक सफलता नहीं मिल पायी. इसके बाद इन्होने टेलीविज़न की तरफ रुख किया, जहाँ पर सफलताएं इनका इंतज़ार कर रही थीं। इन्होने मैहर, आम्रपाली, हरी मिर्ची लाल मिर्ची, चिड़ियाघर आदि में काम किया। इन्होने सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ प्रोडक्शन हाउस के साथ विवाद के बाद छोड़ दिया।
Leave a comment