बीच शो में भारती और हर्ष की हुई लड़ाई, कॉमेडियन ने कहा- अरे तू चुप बैठ

बीच शो में भारती और हर्ष की हुई लड़ाई, कॉमेडियन ने कहा- अरे तू चुप बैठ

नई दिल्लीस्टार प्लस का जाना माना शो 'रविवार विद स्टार परिवार'इन दिनों टीआरपी के रेस में सबसे आगे चल रहा है। इस शो को शूरू हुए कुछ ही दिन हुए है लेकिन लोगों के द्वारा इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। इसमें स्टार प्लस के सभी सीरियल्स के स्टार कास्ट आपस में मजाक मस्ती करते हुए नजर आते है। वहीं इस शो में कई फिल्मी सितारे भी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आते है।

वहीं बीते दिनों शमशेर के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर और वाणी कपूर ने शिरकत की थी। बता दें कि अब शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें फेमस होस्ट्स भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया लोगों को खुब हसाते हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा भारती और हर्ष इस शो के शुरूआत में अनारकली और सलीम के लुक में दिखाई दे रहे होते है। इस शो में भारती और उनके पति होस्ट अर्जुन बिजलानी,रूपाली गांगुली,गौरव कपूर औऱ अमाल मलिक के साथ दिखाई दे रहे है। दरअसल, इस शो के दौरान भारती इमली के स्टार्स फहमान खान और सुंबुल तौकीर को अलग कहने के लिए कहती है,क्योंकि दोनों ने एक दूसरे को हग किया हुआ होता है। फहमान कहते है कि बहुत हो गया अब जुदा नहीं रह सकते है। फिर अर्जुन उनके रिलेशनशिप पर सवाल खड़े करते हुए कहते हैं कि, क्या वह सिर्फ दोस्त ही हैं? फिर हर्ष बोलते हैं कि, उनका और भारती का रिश्ता भी दोस्ती से शुरू हुआ था और बाकी तो सबको पता है। हालांकि, मजेदार मोमेंट तो तब आता है, जब हर्ष और भारती आपस में भिड़ जाते हैं।

भारती कहती है,हर्ष के सहारे मत बैठना क्योंकि ये बजेगा ही नही,उसे उठाकर मारना पड़्गा। इस बात का जवाब देते हुए हर्ष कहते है कि अगले राउंड में देखते है,हम बोलने वालों में से नहीं है।इरके बाद भारती अपने अंदाज में हर्ष से कहते है कि अरे चलना,तेरे को तो घर जाकर देखूंगी मैं,अरे तू चुप बैठ।फिर दोनों के बीच बहस होने लगती,जिसके बाद अर्जुन बिजलानी उनकी लड़ाई के बीच कमेंट करते हैं तो भारती के गुस्से का शिकार हो जाते हैं। भारती उन्हें चुप कराकर हर्ष से कहती हैं, बच्चे का बाप होगा तू घर पर, ज्यादा बकवास की ना तो अनुपमा उठाकर मारूंगी।इसके बाद हर्ष चुप हो जाते हैं।

Leave a comment