‘जुमलों से रहो सावधान’, आमिर खान का बना डीप फेक वीडियो, FIR दर्ज

‘जुमलों से रहो सावधान’, आमिर खान का बना डीप फेक वीडियो, FIR दर्ज

Aamir Khan Deep Fake: 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। देश में आम चुनाव से पहले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिस्टर परफेक्शनिस्ट किसी एक पार्टी को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और जुमले वादों से सावधान रहने की बात कर रहे हैं। लेकिन आमिर खान ने इस वीडियो तो फेक बताया है और एफआईआर भी दर्ज करा दी है।

हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं

  इस पूरे मामले पर आमिर खान की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “हम ये साफ करना चाहते हैं कि मिस्टर आमिर खान ने अपने 35साल के करियर में कभी भी किसी पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है। उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से जन जागरूकता को बढ़ाने की कोशिश की है।”आमिर खान ने टीम ने आगे लिखा, “हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक स्पेशल राजनीतिक पार्टी को बढ़ावा दे रहे हैं. वो क्लियर करना चाहेंगे कि ये एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है। उन्होंने इस मुद्दे से रिलेटेड कई अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है। जिसमें मुंबई पुलिस के साइबर अपराध सेल में एफआईआर दर्ज करना भी शामिल है।”

वीडियो में क्या है?

दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है वो सत्यमेव जयते शो के प्रोमो का हिस्सा है। इस वीडियो में आमिर खान की ओरिजिनल आवाज को बदल दिया गया है। ये वीडियो  31 सेकंड का है। इसमें उनको हिंदी में बोलते हुए सुना जा रहा है। इस वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दोस्तों अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है, तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं। क्योंकि यहां का हर नागरिक लखपति है। हर एक के पास कम से कम 15 लाख रुपये होने चाहिए। क्या कहा आपके पास ये रकम नहीं है, तो कहां गए आपके 15 लाख रुपये? जुमलों से रहो सावधान।”वीडियो में आमिर की आवाज पर गौर किया जाए तो पता चल जाएगा कि ये आमिर की आवाज नहीं है।

Leave a comment