
नई दिल्ली: स्टार प्लस का मशहूर शो अनुपमा को घर-घर में बेहद पसंद किया जाता है और हर हफ्ते इस शो की टीआरपी सारे शोज़ के पीछे छोड़ देती है। लेकिन अब इस शो में बड़ी उथल-पुथल चल रहीं है, जहां एक तरफ शो के चहेते किरदार समर यानी की पारस कलनावत को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि अब पारस की जगह किसी दूसरे एक्टर को अप्रोच किया जा चुका है।
हालांकि पारस कलनावत को शो से बाहर निकालने को लेकर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा है कि उन्होंने बिना बताए दूसरे शो के लिए हामी भर दी है। इससे पहले भी पारस के प्रोजेक्ट्स को लेकर शो के टीम ने डेट्स एडजस्ट किए है लेकिन वो बिना जानकारी दिए रिएलिटी शो झलक दिखला जा का हिस्सा बनने जा रहे है, इस वजह से पारस के किरदार को खत्म कर दिया गया है। आपको बता दें कि अनुपमा शो में पारस ने अनुपमा यानी की रूपाली गांगुली के बेटे का रोल अदा किया था। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने खुद इस बात की पुष्टी की है कि अब अनुपमा से पारस कलनावत के रोल को खत्म कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक टीवी एक्टर सुवांश धर को अनुपमा के मेकर्स के द्वारा अप्रोच किया जा चुका है।इसके अलावा कहां जा रहा है कि सुवांश धर ही समर शाह के रोल में नजर आएंगे। हालांकि इस बात कि पुष्टि शो के तरफ से नहीं की गई है। सुवांश धर इससे पहले भी सीरियल अपनापन में अहम रोल निभा चुके है,जिसे लोगों का बेहिसाब प्यार मिला था। फिलहाल ये देखना होगा कि सुवांश धर समर के रोल में कितना फिट होते है।
Leave a comment