
Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिनकी सादगी और कठोर निर्णयों ने उन्हें देशभर में चर्चित बनाया। अब एक बार फिर उनको लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है पर इस बार कारण उनकी सीएम पद नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म है। चौंक गए ना? जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो दर्शकों में उत्साह जगा रहा है। शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है। दमदार डायलॉग्स, शानदार अभिनय और मीत ब्रदर्स का प्रभावशाली म्यूजिक इस फिल्म को खास बनाता है। यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अजय से योगी तक का सफर
टीजर में अजय के उत्तराखंड के एक साधारण युवा से संन्यासी योगी आदित्यनाथ बनने की कहानी को दर्शाया गया है। कम उम्र में संन्यास लेने के बाद, योगी उत्तर प्रदेश में अपराध और बाहुबलियों के जंगलराज को देखते हैं और इसे खत्म करने का संकल्प लेते हैं। इसके बाद उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू होती है, जो दृढ़ निश्चय और नेतृत्व का प्रतीक है। इस फिल्म मे योगी की किरदार अनंत जोशी निभा रहें है। बता दें, की उनकी फिल्म में एक्टिंग योगी के फैंस को काफी ज्यदा पसंद आ रही है। शोसल मीडिया रक उनकी तारीफ रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक दर्शक फिल्म के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “अनंत का अभिनय लाजवाब है, फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।” दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म योगी के व्यक्तित्व को नए आयाम देगी।
दमदार डायलॉग्स और शानदार स्टारकास्ट
फिल्म के डायलॉग्स दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। एक सीन में पुलिसवाला कहता है, “आज बाबा नहीं आएंगे,” जिसके जवाब में योगी की दमदार आवाज गूंजती है, “बाबा आते नहीं, प्रकट होते हैं।” फिल्म में अनंत जोशी के साथ दिनेश लाल यादव, परेश रावल, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे सितारे नजर आएंगे। टीजर को देखकर दर्शक उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म योगी आदित्यनाथ की प्रेरक यात्रा को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का वादा करती है।
Leave a comment