अदनान सामी ने अपने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, फैंस की आंखें हुई नम

अदनान सामी ने अपने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, फैंस की आंखें हुई नम

नई दिल्ली: सिनेमा जगत के जाने माने सिंगर अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हर कोई उनके इंस्टाग्राम को देखकर हैरान हो रहा है। दरअसल सिंगर ने अपने सभी इस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया है,जिसके बाद उनके फैंस चिंता में है और लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर सिंगर ने ऐसा क्यों किया?

बता दें कि अदनान उन सेलिब्रिटी के लिस्ट में आते है जो सोशल मीडिया पर खुब एक्टिवरहते है। हाल ही में उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी,जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे। हालांकि इस वक्त सिंगर के इंस्टाग्राम पर केवल एक ही पोस्ट देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने अलविदा लिखा हुआ है। वहीं इस पोस्ट को शेयर किए हुए महज़ 2 घंटे हुए है।अब तक ये मालूम नहीं चल पाया है कि ये कोई टेक्निकल ग्लिच है या अदनान सामी ने सोशल मीडिया को सीधे तौर पर अलविदा कह दिया है। सिंगर के किए हुए आखिरी पोस्ट पर उनके एक फैन ने लिखा कि क्या आप ठीक हो..?, वहीं दूसरे फैन ने लिखा की क्या यह आपके नए गाने का टाइटल है?

ऐसे मे यह माना जा रहा है कि अलविदा  सिंगर का कोई नया प्रोजेक्ट हो सकता है और इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट करना एक प्रमोशनल मूव हो सकता है। अदनान सामी 90 के दशक के बेहतरीन सिंगर हैं, जिन्होंने ‘भीगी-भीगी रातों में’, ‘कभी तो नजर मिलाओ’, ‘तेरी याद आती है’ और ‘मुझको भी तो लिफ्ट करादे’ जैसे शानदार गाने गाए हैं। हाल ही में सिंगर अपने एक नए अवतार के साथ फैंस के सामने आए हैं। उन्होंने 230 किलो से अपना वजन 75 किलो कर लिया है।

Leave a comment