आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड पहले करेगा गेंदबाजी, भारत की प्लेइंग इलेवन में नायर की वापसी; ध्रुव जुरेल को भी मौका

आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड पहले करेगा गेंदबाजी, भारत की प्लेइंग इलेवन में नायर की वापसी; ध्रुव जुरेल को भी मौका

IND vs ENG London Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान में कुछ देर बाद ही शुरू होने वाला है। उससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साथ ही दोनों तरफ से प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए गए हैं। भारत की तरफ से करुण नायर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वहीं, ध्रुव जुरेल को भी खेलने का मौका मिला है। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है। 
 
उधर इंग्लैंड की टीम ने भी इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करेंगे। वहीं, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्राडन कार्स को भी ओवल टेस्ट से बाहर रखा गया है। उनकी जगह जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, जोश टंग और गस एटकिंसन ये मुकाबला खेल रहे हैं। 
 
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 
 
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन और जोश टंग
 
भारत की प्लेइंग इलेवन 
 
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज  
 
भारत के लिए करो या मरो 
 
आपको बता दें कि ये मैच भारत के लिए करो या मरो मुकाबला है। क्योंकि इस टेस्ट मैच को हारते ही भारतीय टीम सीरीज गंवा देगी। वहीं, इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा कर लेगा। फिलहाल भारत सीरीज में 2-1 से पीछे है। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत सीरीज में वापसी नहीं कर पाया। वहीं, चौथे टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।  

Leave a comment