न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी टेस्ट और टी-20 टीम का एलान कर दिया है।

इंग्लिश टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। 21 नवंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत में अहम योगदान दिया था।

बेयरस्टो की गैर मौजूदगी में जोस बटलर विकेटकीपिंग की भूमिका निभाएंगे। इंग्लैंड ने टेस्ट के अलावा टी-20 टीम की भी घोषणा की है। इसमें टॉम बेंटन, पैट ब्राउन, साकिब महमूद और मैट पार्किं सन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड का यह दौरा 1 नवंबर से शुरू होगा। इसमें दोनों टीमों को टेस्ट सीरीज के अलावा 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। टेस्ट सीरीज 21 नवंबर से शुरू होगी। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंम्पियनशिप का हिस्सा नहीं होगी।

 

Leave a comment