
England vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया था। जहां एक तरफ इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों सीरीज 1-1 बराबर कर ली। दूसरे तरफ टेस्ट में रोमांच अपने चरम पर था। इसके अलावा अंत तक यह तय नहीं हो रहा था कि इंग्लैंड जीतेगा या न्यूजीलैंड, लेकिन आखिर में कीवी टीम दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही है।
बता दें कि न्यूजीलैंड को दूसरा टेस्ट जिताने में केन विलियमसन और नील वैगनर का अहम योगदान रहा। दोनों देशों को बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। वेलिंग्टन टेस्ट की खास बात यह रही कि न्यूजीलैंड ने फॉलऑन खेलने के बाद इंग्लैंड को हराया। इसके साथ ही पहली पारी में नाबाद 153 रन बनाने वाले जो रूट ने दूसरी इनिंग्स में भी शानदार बैटिंग करने में सफल रहे है। इस दौरान उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के जीतने की राह आसान कर दी है। उन्होंने दूसरी पारी में 95 रन बनाए है। एक वक्त ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम आसानी से दूसरा टेस्ट जीत जाएगी। लेकिन वैगनर ने जो रूट और बेन स्टोक्स को आउट कर न्यूजीलैंड की वापसी कराई।
वहीं हालांकि इसके बाद बेन फोक्स आड़े आए, लेकिन टिम साउदी ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने न्यूजीलैंड से मैच छीनने की कोशिश की। ब्रॉड को मैट हेनरी ने चलता किया। अंतिम क्षणों में जेम्स एंडरसन ने एक चौका लगाकर न्यूजीलैंड की धड़कने तेज कर दी। अभी जीत के लिए एक रन बाकी था। ऐसे में बॉलिंग कर रहे वैगनर ने एंडरसन को आउट कर अपनी टीम को 1 रन जीत दिला दी।
Leave a comment