JAMMU AND KASHMIR: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

JAMMU AND KASHMIR: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबदस्त मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई है. वहीं अभी सुरक्षाबलों और आतंकवदियों में मुठभेड़ जारी है.

अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आतंकी गतिवधियों को अंजाम देने वाले है. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. वहीं आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच जबदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.

वहीं इससे पहले कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक जवान घायल हो गया था. घायल जवान को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया था. जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, और आतंकवादियों की तालश शुरू कर दी.  

Leave a comment