खालिस्तानी समर्थकों पर एक बार फिर फूटा कंगना का गुस्सा, पोस्ट साझा कर दी चेतावनी!

खालिस्तानी समर्थकों पर एक बार फिर फूटा कंगना का गुस्सा, पोस्ट साझा कर दी चेतावनी!

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी पर अपने शब्दों के तीर चलाती नजर आती है। एक बार फिर वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में है। इस बार उन्होंने पंजाब के आतंक पर गुस्सा निकाला है। साथ ही एक बार फिर खालिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद करती नजर आई है।

बैन करने वालों पर फूटा गुस्सा

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने लिखा है, 'जब तीन साल पहले मैंने खालिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की थी तो मेरे सभी ब्रांड्स ने मुझसे मुंह फेर लिया। लाखों लोगों ने मुझे अनफॉलो किया। डिजाइनर्स ने मेरे साथ पिक्चर्स डिलीट कर दीं और मुझे पूरी तरह से बैन कर दिया। मैं सोचती हूं कि आज पंजाब के आतंक को देख के उनको शर्मिंदगी होती है? क्या उनको लगता है कि उन्होंने गलत किया? या खून पीने की प्यास थी, किसका पीया, क्यों पीया यह अप्रासंगिक है?'

दी खुद से सवाल करने की सलाह

कंगना रणौत ने आगे लिखा, 'अगर थोड़ी भी इंसानियत है तो शर्मिंदगी जरूर होगी, लेकिन अगर राक्षस हैं तो फिर उनका तो काम ही धर्म का नाश और अधर्म की जीत है। फिर कई शर्मिंदगी नहीं होगी। सोचो और खुद से पूछो।'इससे पहले भी कंगना ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'अगर खलिस्तानी मुझे गोली न मार दें, तो मैं बहस के लिए तैयार हूं।' अब एक बार फिर पोस्ट साझा कर वह चर्चा में आ गई हैं।

Leave a comment