
Elvish Yadav Firing: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर में फायरिंग के मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रविवार सुबह एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग के गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने ली है। इस बात की जानकारी गैंग ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। फायरिंग करने का कारण बताते हुए पोस्ट में लिखा कि एल्विश ने बेटिंग ऐप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद कर दिए। आज यूट्यूबर के गुरुग्राम स्थित घर पर 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई थी। जिस समय यह घटना हुई उस समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
भाऊ गैंग ने दी धमकी
भाऊ गैंगपोस्ट में लिखा कि आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली है, वह गोली नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलाई है। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। एल्विश ने सट्टे का प्रमोशन करके बहुत घर बर्बाद कर दिए है। पोस्ट में लिखा कि ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको चेतावनी देता हूं कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिलगा, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है। गैंग ने ये भी कहा कि जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो। बता दे कि फिलहाल इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की गई है।
25 से 30 राउंड चली गोलियां
जानकारी के अनुसार, फायरिंग के वक्त घर पर एल्विश की मां और केवल केयर टेकर मौजूद था। एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, वह विदेश में हैं। एल्विश के पिता ने बताया कि लगभग 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गई है, जबकि पुलिस का कहना कि केवल 10-12 राउंड ही फायरिंग हुई है। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार यह घटना लगभग 5.30 बजे हुई। तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसमें से दो ने फायरिंग की थी। गैंग द्वारा की गई फायरिंग में किसी के घायल की सूचना नहीं मिली थी।
Leave a comment