Elvish Yadav Controversy: अपने ऊपर लगे आरोपों पर एल्विश का बयान, बोले- ‘सभी आरोप बेबुनियाद’

Elvish Yadav Controversy:  अपने ऊपर लगे आरोपों पर एल्विश का बयान, बोले- ‘सभी आरोप बेबुनियाद’

Elvish Yadav Controversy : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनरयूट्यूबरएल्विश यादव मुश्किलों में फंस गए हैं।यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है। एल्विश पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट प्रोवाइड कराने सहित कईं गंभीर आरोप लगे हैं। इसी बीच एल्विश यादव का बयान सामने आया है। एल्विश यादव ने कहा है कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है। आरोपों में 1 %  की भी सच्चाई नहीं है।

दरअसल, एल्विश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए अपना पक्ष रखा है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में एल्विश कह रहे हैं, 'जो मेरे खिलाफ जो खबरें फैल रही हैं। जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं। मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं।'

लगे आरोपों से मेरा कोई लेना देना नहीं

 एल्विश ने आगे कहा है, 'मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मीडिया मेरा नाम खराब ना करे। जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं।'गौरतलब है कि मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ NCR के फार्म हाउस की रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराता है।

एल्विश को बनाया मुख्य आरोपी

जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एल्विश यादव को मुख्य आरोपी बताया। PFA  ने पुलिस को बताय़ा कि एक मुखबिर ने एल्विश से इस बारे में कॉन्टेक्ट किया। यूट्यूबर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया। जिसके बाद मुखबिर ने राहुल से कॉन्टेक्ट किया और पार्टी ऑर्गेनाइज करने को कहा। वहीं इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे। इस दौरान रेड डालकर विन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचा है।  फिलहाल इस मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a comment