एक बार फिर ट्विटर में हुआ नया बदलाव, अब आ रहा है ये फीचर

एक बार फिर ट्विटर में हुआ नया बदलाव, अब आ रहा है ये फीचर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक ने एक नए मालिक फीचर का ऐलान किया है। जहां एक तरफ अपकमिंग फीचर से यूजर्स शॉपिंग के जरिए रिकमेंड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स आदि के बीच स्विच कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ एक ट्वीट पोस्ट के जरिए एलोन मस्क ने घोषणा की है कि नया टि्वटर नेविगेशन फीचर जनवरी में आ जाएगा।

बता दें कि अपकमिंग फीचर की जानकारी देते हुए दुनिया के सबसे अमीर इंसान में शुमार एलोन मस्क ने ट्वीट किया है कि नया ट्विटर नेविगेशन जनवरी में आ रहा है जो स्वाइप करते हुए रिकमेंड डेड और फॉलो किए गए ट्वीट्स और ट्रेंड आदि के बीच स्विच करने की अनुमति देता है। तब तक स्वीट्स करने के लिए होमस्क्रीन के ऊपरी दाएं तरफ स्टार आइकन पर टाइप करना होगा।

ऐसा होगा नए फीचर का एक्सपीरियंस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले से यूजर्स को क्रोनोलॉजिकल टाइमलाइन के बीच स्वैप करने की इजाजत देता है। जो लेटेस्ट ट्वीट देखता है। इसके अलावा होम टाइमलाइन भी जो स्टार आइकन पर टाइप करेगा पर रिकमेंडर ट्वीट दिखाता है। मस का कहना है कि आगे और पीछे सब करना अच्छा है। जैसे की हम ट्वीट AI मैं सुधार करते हैं।

Leave a comment