
AI Tutor Jobs for Elon Mask AI Company: इस वक्त एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ऐसे में अगर आपको उनकी कंपनी में काम करने का मौका मिले तो कैसा रहेगा? एलन मस्क को एआई ट्यूटर्स (AI Tutors) की तलाश है। यह जॉब उनकी एआई कंपनी xAI के लिए है। आपको बता दें, एलन मस्क एक्स (पुराना नाम ट्विटर) से लेकर टेस्ला और स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कई बड़ी और इंटरनेशनल कंपनियों के मालिक हैं।
कहां-कैसे मिलेगी नौकरी?
एलन मस्क को अपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) कंपनी xAI के लिए AI Tutors की जरूरत है। बिजनेस इन्साइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की इस AI कंपनी में काम करने एआई ट्यूटर्स को 35-65 डॉलर यानी भारतीय रुपये के अनुसार 5000 रुपये प्रति घंटे मिलेंगे। यह नौकरियां रिमोट और फुलटाइम होगी। पिछले हफ्ते ही कंपनी xAI ने एआई ट्यूटर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है।
AI Tutors का क्या होगा काम?
एआई ट्यूटर के तौर पर आपको बस यह देखना होगा कि xAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम दिए गए डेटा और फीडबैक को सही तरह से समझ और सीख पा रहा है या नहीं। यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो यह काम xAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को और स्मार्ट बनाने का है। AI को लेबल्ड और क्लियर डेटा उपलब्ध कराना होगा ताकि उन्हें लैंग्वेज प्रोसेसिंग अल्गोरिदम को सीखने में मदद मिल सकें।
इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की योग्यता
एलन मस्क की कंपनी xAI में काम करने के लिए उम्मीदवारों के पास इन भाषाओं में से किन्हीं दो लैंग्वेज की पूरी जानकारी होना जरूरी है। इन भाषाओं में कोरियाई, वियतनामी, चीनी, जर्मन, रूसी, इतालवी, फ्रेंच, अरबी, इंडोनेशियाई, तुर्की, हिंदी, फारसी, स्पेनिश और पुर्तगाली शामिल हैं।
क्या है कंपनी xAI का मिशन?
एलन मस्क की कंपनी xAI का मिशन एक ऐसा AI बनाना है, जो दुनियाभर की चीजों को समझ सके। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना जेनरेटिव एआई प्रोग्राम ग्रोक लॉन्च किया है। जिसमें सार्वजनिक ट्वीट्स का उपयोग डेटा प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।
Leave a comment