अहमदाबाद: जगन्नाथ यात्रा में शामिल हाथी हुआ बेकाबू, वन विभाग की टीम ने किया काबू

अहमदाबाद: जगन्नाथ यात्रा में शामिल हाथी हुआ बेकाबू, वन विभाग की टीम ने किया काबू

Elephant involved in Ahmedabad Jagannath Yatra: गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल एक हाथी बेकाबू हो गया। इस रथयात्रा में कुल हाथी शामिल थे और बेकाबू होने वाला हाथी सबसे आगे चल रहा था। बेकाबू होने के बाद हाथी रथ से आगे निकल गया। ऐसे में महावत और अन्य लोग हाथी को काबू करने के लिए उसके पीछे भागे। वहीं, अन्य लोगों ने हाथी के रास्ते से हटकर खुद को बचाया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई। बेकाबू हाथी को वनविभाग के कर्मचारियों ने थोड़ी देर बाद काबू कर लिया।

इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में बेकाबू हाथी रथयात्रा से अलग होकर भागता दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरा वीडियो हाथी के बेकाबू होने के बाद का है। इस वीडियो में अन्य हाथी भी असामान्य व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं और उनके महावत उन्हें काबू करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि, इन हाथियों ने कोई उत्पात नहीं मचाया, लेकिन एक हाथी के बेकाबू होने के बाद अन्य हाथियों ने भी थोड़ा असामान्य व्यवहार किया था।

रथयात्रा से अलग किए गए तीन हाथी

अहमदाबाद रथयात्रा के दौरान शोर की वजह से एक हाथी बेकाबू हुआ था। महावतों और जू अथॉरिटी के कर्मचारियों ने बेकाबू हाथी को कंट्रोल किया। इस घटना के बाद कुल तीन हाथियों को रथ यात्रा से अलग किया गया। इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस यात्रा में 18 सजे-धजे हाथी, 101 झांकियां, 30 अखाड़े, 18 भजन मंडलियां, और 3 बैंड-बाजे शामिल हैं। सुरक्षा के लिए 23,884 से अधिक सुरक्षाकर्मी, 41 ड्रोन, 130 अतिरिक्त सीसीटीवी, एआई-आधारित निगरानी, और 25 वॉच टावर तैनात किए गए हैं।

Leave a comment