राजकुमार राव को मिलने जा रही ये बड़ी जिम्मेदारी, भारत निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

राजकुमार राव को मिलने जा रही ये बड़ी जिम्मेदारी, भारत निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

Entertainment:अपनी फिल्मों से सभी के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर राजकुमार राव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारत निर्वाचन ने एक्टर को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की है। भारत निर्वाचन आयोग ने राजकुमार राव को नेशनल आइकन नियुक्त करने का ऐलान किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें 26 अक्टूबर को दी जाएंगी। 

राजकुमार राव को मिलेगी नई जिम्मेदारी

दरअसल देश के पांच राज्य तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में अगले महीने यानी नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके सभी नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे। वही इस बार चुनाव आयोग भी काफी सख्त नजर आ रहा है। आयोग ने चुनाव मे होने वाले हर खर्च का एक प्लान तैयार किया है। साथ ही उसके खर्च की भी सीमा बनाई है। इस बीच आयोग ने राजकुमार को नेशनल आइकन की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की है। वहीं 26 अक्टूबर को उन्हें उस जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी।

पहलेसचिन तेंदुलकर के पास थी नेशनल आइकन की जिम्मेदारी

इससे पहले इसी साल अगस्त में चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकन बनाया था। दरअसल, भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लें। उनका फोकस सबसे ज्यादा युवाओं पर है, यही वजह है कि उन्होंने इसके लिए पहले सचिन और फिर राजकुमार राव जैसी हस्तियों को चुना है।

अगले महीने 5 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। इन सभी के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। यानी दिसंबर के बीच तक पांचों राज्यों में नए सीएम और नए विधायक नजर आएंगे।

Leave a comment