ELECTION 2021: सिलीगुड़ी में पीएम मोदी का संबोधन, ‘TMC की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी’

ELECTION 2021: सिलीगुड़ी में पीएम मोदी का संबोधन, ‘TMC की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी’

सिलीगुड़ी:  पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कूच बिहार में हुई घटना को लेकर निंदा की है. पीएम मोदी ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है. जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ बंगाल की धरती ने आज ऐलान कर दिया कि टीएमसी सरकार जा रही है और बीजेपी सरकार आ रही है. बंगाल में नववर्ष शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की जीत होने जा रही है. भारी संख्या में हो रहे मतदान आसोल परिवर्तन के लिए हैं. अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं. लेकिन मैं दीदी, TMC, उनके गुंडों को साफ-साफ कह देना चाहता हूं. दीदी और TMC की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी. मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ये हिंसा, लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के उकसाने के तरीके, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे. आपके 10 साल के कुकर्मों से ये हिंसा आपकी रक्षा नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि दीदी आप बंगाल के लोगों की भाग्य विधाता नहीं हैं, बंगाल के लोग आपकी जागीर नहीं हैं. बंगाल के लोगों ने तय कर दिया है कि आपको जाना ही होगा. बंगाल की जनता आपको निकाल कर ही दम लेने वाली है. आप अकेली नहीं जाएंगी, आपके पूरे गिरोह को जनता हटाने वाली है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी और TMC के नेताओं की सोच क्या है ये अब खुलकर सामने आ रहा है. एक वीडियो सामने आया है जिसमे दीदी की करीबी एक नेता ने अनुसूचित जाति के लोगों का बहुत बड़ा अपमान किया है, उन्होंने कहा कि बंगाल में जो अनुसूचित जाति है, वो समुदाय भिखारियों की तरह व्यवहार करती है.

 

Leave a comment