
नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय ने नई स्कूल बैग नीति के तहत महत्तवपूर्ण फैसला लिया है. वहीं नई नीति के तहत यह फैसला लिया गया है कि, कक्षा 1से 10वीं तक के बच्चों के स्कूल बैग का भार उनके शरीर के वजन के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए.
आपको बता दें कि, बच्चों के होमवर्क की समय सीमा भी तय की गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए शैक्षणिक सत्र से इन फैसलों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
वहीं दूसरी कक्षा तक के छात्रों को कोई होमवर्क नहीं दिया जाएगा. कक्षा 3से 6तक के लिए साप्ताहिक 2घंटे तक का होमवर्क, कक्षा 6से 8के लिए रोज़ 1घंटे का होमवर्क और कक्षा 9से 12के लिए अधिकतम 2घंटे का होमवर्क सीमित होना चाहिए.

Leave a comment