पोलैंड के बाद...यूक्रेन वॉर जोन में जा रहे PM मोदी, जानें ऐसी परिस्थिति में कैसे होती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा?

पोलैंड के बाद...यूक्रेन वॉर जोन में जा रहे PM मोदी, जानें ऐसी परिस्थिति में कैसे होती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा?

PM-Modi's Visit To Kiev: भारतीय समयानुसार शाम करीब 6 बजे PMमोदी का विशेष विमान पोलैंड की राजधानी वारसॉ पहुंचा। यह 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा है। PMमोदी तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर पोलैंड और यूक्रेन गए हैं। प्रधानमंत्री ट्रेन से पोलैंड से यूक्रेन जाएंगे, ये पहली बार है कि कोई PMयूक्रेन जा रहा है और युद्ध क्षेत्र होने के कारण PMमोदी के इस दौरे की काफी चर्चा हो रही है। क्या आप जानते हैं कि जब भी भारत के प्रधानमंत्री देश से बाहर जाते हैं तो उनकी सुरक्षा के इंतजाम कैसे किए जाते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि विदेश में PMसुरक्षा का प्रोटोकॉल क्या है?

प्रधानमंत्री की सुरक्षा कौन करता है?

भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के पास होती है। SPGही देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा करती है और विदेश में भी PMकी सुरक्षा की जिम्मेदारी SPGकी होती है, ऐसे में SPGकी एक टीम भी PMके साथ विदेश जाती है, देश में सुरक्षा की जिम्मेदारी SPGकी ही होती है प्रधान मंत्री का। ऐसा होता है और SPGकी ब्लू बुक के प्रोटोकॉल के आधार पर PMके दौरे, PMके रहने की व्यवस्था, कार्यक्रम आदि का प्लान तैयार किया जाता है।

विदेश में कैसी होती है व्यवस्था?

विदेश में भी PMकी सुरक्षा की जिम्मेदारी SPGकी होती है। कहा जाता है कि जब भी PMदेश से बाहर जाते हैं तो SPGएडवांस सिक्योरिटी लाइजन टीम उस देश में जाती है और PMके दौरे से पहले जांच करती है। दौरे से पहले वह PMके दौरे के हिसाब से वहां जाकर व्यवस्थाएं देखती हैं, जिसमें PMके प्रवेश और निकास जैसी कई चीजों को लेकर योजनाएं बनाई जाती हैं।

इसके साथ ही SPGखुफिया रिपोर्टों के आधार पर अपनी योजना बनाती है, फिर जब PMविदेश जाते हैं तो वह उनके साथ रहते हैं और उन्हें पहले से तय योजना के मुताबिक सुरक्षा दी जाती है। इसके अलावा जब भी प्रधानमंत्री किसी विदेशी दौरे पर होते हैं तो SPGऔर इंटेलिजेंस भी वहां के सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाए रखते हैं। दरअसल, मेहमानों को सुरक्षा उस देश द्वारा भी प्रदान की जाती है, SPGकार्यक्रम स्थल पर पहुंच नियंत्रण, सुरक्षित मार्गों, वाहनों और इमारतों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखती है, कई राष्ट्राध्यक्ष अपनी निजी सुरक्षित कारों में यात्रा करना पसंद करते हैं।

ट्रक कर दिए जाते हैं खड़े

उदाहरण के लिए, कई देशों में वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिस होटल में वे ठहरते हैं, उसके बाहर कई ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं, इसका कारण यह है कि अगर कोई हमलावर सीधे कार से हमला करता है, तो वह सीधे अंदर नहीं घुस सकता। और यह सीधे उस बिल्डिंग पर हमला नहीं कर पाता है, ऐसे में अगर कोई सीधे कार से हमला करना चाहे तो वह मेहमान को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।

यूक्रेन में क्या है व्यवस्था?

अगर यूक्रेन की बात करें तो वहां भी PMमोदी की सुरक्षा के लिए यूक्रेन के सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, वहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के पास है और स्टेट प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट इस पर काम करता है, ऐसे में जब PMमोदी यूक्रेन में हैं। SPGके साथ-साथ वहां मौजूद सुरक्षा बल के जवान भी उनकी सुरक्षा करेंगे, हालांकि आमतौर पर SPGके जवान PMके काफी करीब रहते हैं।

जिस ट्रेन से PMमोदी यात्रा करने वाले हैं उसमें निगरानी प्रणाली और सुरक्षित संचार नेटवर्क और सुरक्षा कर्मियों की एक विशेष टीम भी है। इन सुरक्षा प्रणालियों के माध्यम से ट्रेन के बाहर की स्थिति का विशेष ध्यान रखा जाता है, साथ ही ट्रेन में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया जाता है और इसके लिए एक विशेष सुरक्षा टीम होती है, जो वीआईपी लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखती है और इसका विशेष ध्यान रखा जाता है। इस ट्रेन में सुरक्षा का प्रबंध किया गया है।

Leave a comment