
BSEB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने बताया कि इस साल करीब 86.5फीसदी पास स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं, आर्ट्स में 82.75फीसदी, कॉमर्स में 94.77और साइंस में 89.59फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
बता दें, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज क्लास 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर जाकर देख सकते है।
साइंस स्ट्रीम की छात्रा ने किया बिहार में टॉप
साइंस स्ट्रीम में छात्रा प्रिया जयसवाल ने कुल (94.8%) अंक पाकर पूरे बिहार में टॉप किया है। इसी के साथ वाणिज्य संकाय में छात्रा रौशनी ने 95पर्सेंट के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।
साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स
प्रिया जयसवाल- 96.8
आकाश कुमार-96
कॉमर्स स्ट्रीम के ट़ॉपर्स
रोशनी- 475अंक
खुशी- 473अंक
दृष्टि कुमारी और निशांत राज- 471अंक
आर्ट्स स्ट्रीम
अंकिता कुमारी और साकिब शाह- 473अंक
अनुष्का कुमार और फातमा- 471अंक
कैसे चेक करें रिजल्ट?
Leave a comment