EDIBLE OIL: खाद्य तेल की कीमतों में दर्ज की गई भारी गिरावट, जानें आज के रेट

EDIBLE OIL: खाद्य तेल की कीमतों में दर्ज की गई भारी गिरावट, जानें आज के रेट

 नई दिल्ली: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें कि खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों की माने तो,विभिन्न प्रकार के खाद्य तेलों के लिए एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में 10-15 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। इससे आम जनता को थोडी राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि पूरे देशभर में जून महीने की शुरुआत से मूंगफली के तेल को छोड़कर, डिब्बाबंद खाद्य तेलों की औसत खुदरा कीमतों में थोड़ी कमी देखने को मिली है और 150 से 190 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बनी हुई है। खाद्य तेल के साथखुदरा गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतें भी स्थिर हैं।  उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, मूंगफली तेल (पैक) की औसत खुदरा कीमत 21 जून को 188.14 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि एक जून को यह 186.43 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सरसों के तेल की कीमत एक जून के 183.68 रुपये प्रति किलो से मामूली गिरावट के साथ 21 जून को 180.85 रुपये प्रति किलो रह गई है।

वनस्पति की कीमत 165 रुपये प्रति किलो पर अपरिवर्तित है। सोया तेल की कीमत 169.65 रुपये से मामूली घटकर 167.67 रुपये रह गई, जबकि सूरजमुखी की कीमत 193 रुपये प्रति किलो से थोड़ी घटकर 189.99 रुपये रह गई. पाम तेल का भाव एक जून के 156.52 रुपये से घटकर 21 जून को 152.52 रुपये प्रति किलो रह गया। तेल की कीमतों से आमजन परेशान था। तेल की कीमतों में 10-15  रूपये की कटौती करने से लोग राहत भरी सांस ले रहे है।

Leave a comment