
नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने संबंधों को लेकर ईडी की रडार पर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस। जैकलीन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पीएमएलए (PMLA) कानून के तहत ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया है। जैकलिन के सुकेश चंद्रशेखर से रिश्ते रह चुके हैं।
बता दें कि आरोपी सुकेश इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है। ईडी (ED) ने जांच के दौरान पाया कि सुकेश की ओर से जैकलीन को दी गई करीब 7 करोड़ रुपये की संपत्ती अपराध की संपत्ति है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए ईडी ने जैकलीन की इन संपत्तियों को जब्त कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया था कि वह जैकलिन फर्नांडिस के साथ रिलेशनशिप में रहा है। उसके इस दावे की पुष्टि दोनों की कुछ तस्वीरें करती हैं, जो इंटरनेट पर मौजूद है। इनमें एक्ट्रेस और चंद्रशेखर बेहद करीब नजर आ रहे है। ईडी के मुताबिक, ये तस्वीरें एक फाइव स्टार होटल की हैं।
ईडी के मुताबिक, अभी जैकलीन के खिलाफ ये शुरुआती कार्रवाई है। जैकलीन इस केस में और भी ज्यादा फंस सकती हैं। ईडी जैकलीन की और भी संपत्ति को अटैच कर सकती है। जैकलीन को अभी तक इस केस में आरोपी नहीं बनाया गया है। हालांकि जैकलीन ने अभी तक सुकेश संग रिश्ते की खबरों को गलत ही बताया है। देखना होगा इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को और कौन सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
Leave a comment