
Iranian New President: ईरानी राष्ट्रपित इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो चुकी है। इस हादसे में हेलिकॉप्टर पर सवार सभी लोग मारे गए। उनकी मौत की खबर से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। अब इस घटना के बाद लोगों के मन में सबसे पहला सवाल ये है कि आखिर रईसी की जगह कौन ले सकता हैं। ऐसे में ईरान के राष्ट्रपति की घोषणा कर दी गई हैं। मोहम्मद मोखबर को अस्थायी रूप से राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया है। वहीं ये कुल 50 दिनों के लिए राष्ट्रपित होंगे।
मोखबर भी सर्वोच्च नेता अली खामनेई के करीबी
बता दे कि इसी दौरान वहां चुनाव करवाए जाएंगे। इसके अलावा नए विदेश मंत्री बघेरी कानी होंगे। वहीं वर्तमान में फिलहाल मोहम्मद मोखबर ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति थे, लेकिन स्थितियों को देखते हुए सर्वोच्च नेता अयातोल्ला अली खामनेई की मंजूरी के बाद उन्हें राष्ट्रपति के पद पर नियुक्त किया गया हैं। मोखबर को रईसी की तरह सर्वोच्च नेता अली खामनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है। इब्राहिम रईसी को 2021 में ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मोहम्मद मोखबर पहले उपराष्ट्रपति बने थे। मोखबर ईरानी अधिकारियों की उस टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने पिछले वर्ष अक्तूबर में मॉस्को का दौरा किया था और रूस की सेना को सतह पर मार करने वाली मिसाइलों और ड्रोन की आपूर्ति करने पर सहमति व्यक्त की थी।
क्यों मोहम्मद मोखबर को राष्ट्रपति बनाना होगा सही फैसला
1 प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर की प्रशासन पर भी अच्छी पकड़ है।
2 वह वर्तमान में एक्सपीडिएंसी डिस्कर्नमेंट काउंसिल के सदस्य भी हैं।
3 इसके पहले वह सिना बैंक में बोर्ड के अध्यक्ष और खुजेस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर रह चुके हैं।
4 उनके पास डॉक्टरेट की दो डिग्रियां हैं।
Leave a comment