EARTHQUAKE: भूकंप के झटकों से हिली तीन देशों की धरती, जानें कितनी थी तीव्रता

EARTHQUAKE: भूकंप के झटकों से हिली तीन देशों की धरती, जानें कितनी थी तीव्रता

EARTHQUAKE:  पापुआ न्यू गिनी, चीन और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप पापुआ न्यू गिनी आया है। रिक्टर स्केलपर उसकी तीव्रता 6.5 मापी गई है। इसके साथ ही पाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इसका केंद्र सेपिक प्रांत की राजधानी वेवाक शहर से थोड़ी दूर था।  

तीनों देशों में सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए। पाकिस्तान में सुबह 03:38 मिनट पर भूकंप महसूस किए गए। वहीं चीन और पपुआ न्यू गिनी में क्रमांक 03:45 और 03:16 में झटके महसूस किए गए। वहीं कुछ दिनों पहले नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही भारत के हरियाणा के सोनीपत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

भूकंप क्यों आते हैं?

पृथ्वी के अंदर सात प्लेटें हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जिस क्षेत्र में ये प्लेटें टकराती हैं उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है। बार-बार टकराने से प्लेटों के कोने मुड़ जाते हैं। जब बहुत अधिक दबाव बनता है तो प्लेटें टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है और गड़बड़ी के बाद भूकंप आता है।

जानिए क्या है भूकंप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?

भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल के कारण भूवैज्ञानिक ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन अधिक तीव्र होता है। जैसे-जैसे कंपन की आवृत्ति बढ़ती है, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी अगर रिक्टर पैमाने पर सात या इससे अधिक तीव्रता का भूकंप आता है। तो 40 किमी के दायरे में झटके तेज होते हैं। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की ओर है या नीचे की ओर। यदि कंपन की आवृत्ति अधिक होगी तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

Leave a comment