Earthquake In Afghanistan: एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिली अफगानिस्तान की धरती, 6.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake In Afghanistan: एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिली अफगानिस्तान की धरती, 6.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake Afghanistan: भूकंप की मार झेल रहे अफगानिस्तान की धरती एक बार भूकंप के झटकों से हिल गई है। आज सुबह (11 अक्टूबर 2023) को भूकंप के झटके से अफगानिस्तान का उत्तर पश्चिमी इलाका हिल गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। इसका केंद्र हेरात प्रांत की राजधानी से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर था। लगातार आ रहे भूंकप की वजह से लोग डर के साये में जिदंगी जीने को मजबूर है।  

अफगानिस्तान में बीते 7 अक्टूबर को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान के पश्चिमी इलाके में 6.3 की तीव्रता से आए इस जोरदार भूकंप में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 78 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारी का कहना है कि ढही इमारतों के नीचे लोगों के दबे होने की खबरों के बीच मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हेरात प्रांत के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक मोहम्मद तालेब शाहिद ने एएफपी को बताया कि मरने वालों की संख्या अब तक केंद्रीय अस्पताल में लाए गए शवों पर आधारित है, लेकिन यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। हमें जानकारी है कि लोग मलबे में दबे हुए हैं।

आधे घंटे के भीतर तीन जोरदार भूकंप

दरअसल, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार (7 अक्टूबर) को आधे घंटे के अंदर देश में तीन तेज भूकंप आए। तीसरा और ताजा भूकंप दोपहर 12.42 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 रही। वहीं, दूसरा भूकंप दोपहर 12:19 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 5.6 थी और उससे पहले पहला भूकंप दोपहर 12:11 बजे आया था, जिसकी तीव्रता 6.1 थी।

Leave a comment