
Earthquake Felt In Pakistan:पाकिस्तान में आज यानी शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई। पिछले दो दिनों में कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती हिलने से ताइवान, अमेरिका, भारत और अब पाकिस्तान में लोगों में दहशत का माहौल है।
हालांकि पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता अपेक्षाकृत कम थी, इसलिए बड़े नुकसान की आशंका बहुत कम है। इससे पहले आज यानी शनिवार को भारत के जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 आंकी गई। इससे पहले शुक्रवार को भी किश्तवाड़ और डोडा में भूकंप आया था।
जम्मू-कश्मीर में एक दिन में दो बार आया भूकंप
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई। इससे पहले शुक्रवार को भी दोपहर में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। किश्तवाड़ में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई। इसके बाद शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप से धरती कांप उठी। किश्तवाड़ में भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई।
Leave a comment