पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ड्रोन हमलों से मचा दहशत, सरकार की खामोशी पर सवाल

Pakistan Drone Attacks: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ड्रोन हमलों ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। दक्षिण वजीरिस्तान के बर्मल तहसील के आजम वारसक क्षेत्र में 28 मई 2025 को एक वॉलीबॉल मैदान पर हुए संदिग्ध ड्रोन हमले में 22 लोग घायल हो गए। जिनमें सात बच्चे थे। जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव और डर बढ़ गया है। क्योंकि यह पिछले दो हफ्तों में इस इलाके में दूसरा ड्रोन हमला है। स्थानीय सांसद ज़ुबैर खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। जिसके बाद से पाकिस्तानी सरकार और सेना की खामोशी पर सवाल उठाए जा रहें हैं।
ड्रोन हमलों का बढ़ता सिलसिला
खैबर पख्तूनख्वा विशेष रूप से वजीरिस्तान, लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों और ड्रोन हमलों का केंद्र रहा है। 19 मई 2025 को उत्तरी वजीरिस्तान में हुए एक अन्य ड्रोन हमले में तीन बच्चों सहित कई लोग मारे गए थे। सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया कि इस हमले में भारतीय निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल हुआ, जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे संगठनों के पास पहुंचा। इसके अलावा, 21 मई को पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए एक ड्रोन हमले में चार बच्चों की मौत की खबर ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया। X पर कई यूजर्स ने इसे "राज्य की आतंकवादी कार्रवाई" करार दिया और सरकार से जवाबदेही की मांग की।
सरकार और सेना की चुप्पी
इन हमलों के बावजूद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आम जनता ने सरकार की इस चुप्पी को मनमर्जी बताया और पूछा कि जब कश्मीर में ड्रोन हमलों की निंदा की जाती है। तो वजीरिस्तान में ऐसी घटनाओं पर खामोशी क्यों? जिसके बाद से पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत पर ड्रोन हमलों का आरोप लगाया, बिना किसी सबूत के।
स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश
हमले के बाद इलाके में भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्रोन हमले अचानक हुए। जिससे बचने का मौका नहीं मिला। क्षेत्र में पहले से ही TTP और सुरक्षा बलों के बीच तनाव बना हुआ है और ये हमले स्थिति को और जटिल बना रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि सरकार उनकी सुरक्षा में नाकाम है। जिससे असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद से क्षेत्र में ड्रोन हमलों को लेकर सवाल उठाए जा रहें हैं। लेकिन भारत ने इस हमलों में अपनी जुड़ाव से इनकार कर दिया है।
Leave a comment