
Drishti IAS Vikas Divyakirti: दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन बच्चों की मौत के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में जुट गई है। पिछले 24 घंटों में अवैध रुप से चल रहे 13 कोचिंग संस्थान को पुलिस ने सील कर दिया है। इस पर दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, "मैं खुलकर मानता हूं कि इसमें कोचिंग सेंटर की जिम्मेदारी बनती है, संयोग की बात है कि यह हादसा कहीं और हुआ, यह कहीं भी हो सकता था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 1000 से अधिक कोचिंग सेंटर हैं, लेकिन उनमें किसी के पास भी फायर डिपार्टमेंट की एनओसी नहीं होगी।
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि मैं स्पष्ट करता हूं कि किसी भी सूरत में दिल्ली में जिन चीजों की इजाज़त नहीं है वह हम नहीं करेंगे, चाहे हमें दिल्ली छोड़नी पड़े, चाहे कहीं और जाना पड़े लेकिन जो भी स्वीकृत इमारतें होंगी हम वहीं काम करेंगे।" दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, "ये मामला अभी दिल्ली के उपराज्यपाल देख रहे हैं। उस बैठक में दिल्ली सरकार का कोई मंत्री नहीं था। अधिकारी बहुत सारे थे। एक छोटी कमेटी बनाई गई है जिसमें मैं भी हूं। अगले कुछ दिनों में हम लोग बैठक करके इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।"
आज या कल मैं बच्चों से मिलूंगा- विकास दिव्यकीर्ति
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, "जो विद्यार्थी आंदोलन कर रहे हैं ऐसे 3-4 बच्चों से मेरी आज बात हुई है। आज दिल्ली उपराज्यपाल ने बैठक बुलाई थी जिसमें मैं भी गया था। उस बैठक के दौरान कुछ बच्चों से मेरी बात हुई। अब मुझे लगता है कि सहजता है और आज या कल मैं बच्चों से मिलूंगा। उन्होंने कहा कि हमसे चूक हुई है लेकिन वो चूक ऐसी नहीं थी कि हमारी नीयत खराब रही हो। लेकिन नियमों के स्तर पर चूक हुई है।"
Leave a comment