Dunki Advance Booking: रिलीज से पहले डंकी ने मचाया धमाल, एडवांस बुंकिग में कमाए इतने करोड़ रुपये

Dunki Advance Booking: रिलीज से पहले डंकी ने मचाया धमाल, एडवांस बुंकिग में कमाए इतने करोड़ रुपये

Dunki Box Office Day 1 Advance Booking: बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान यानी की शाहरुख खान के लिए साल 2023 बहुत ही शानदार रहा है। शाहरुख खान ने साल 2023 में बॉलीवुड को दो ब्लॉकबस्टर मूवी दी है।  पहली मूवी पठान और दूसरी मूवी जवान है। इन दोनो फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। वहीं अब साल के अंत में किंग खान मूवी डंकी के साथ ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल रिलीज से पहले ही मूवी डंकी का क्रेज फैंस के ऊपर चढ़कर बोल रहा है। ‘और इस मूवी की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो गई है। चलिए जानते है मूवी डंकी का पहले दिन के पहले शो में कितने टिकट बिक चुके है?

एंडवास बुकिंग की क्या है रिपोर्ट?

बॉलीवुड के बादशाहशाहरुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज को तैयार है। मूवी को लेकर फैंस के बीच काफी अधिक क्रेज देखा जा रहा है। मूवी की एडवांस बुकिंग शानदार हो रही है। कईं फैंस ने तो ‘डंकी’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए फैंस ने पूरे सिनेमा घर ही बुक कर लिए है। वहीं अगर मूवी डंकी’ की एडवांस बुकिंग के आकंड़ों की बात करें तो मूवी के आकंडे काफी शानदार आ रहे है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘डंकी’ने पूरे देश में पहले दिन के लिए अभी से दो लाख 55 हजार 796 टिकट बिक चुके है।

शाहरुख खान की मूवी ‘डंकी’ ने रिलीज से पहले 7 करोड़ 46 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है

70 फीसदी मल्टीप्लेक्स हुए हाउसफुल

देशभर में डंकी मूवी की एंडवास बुकिंग की बात करे तो देशभर के 70 फीसदी मल्टीप्लेक्स के पहले दिन के सारे शो हाउसफुल हो गए है।‘दरअसल खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके ने ट्वीट कर के ये बड़ा दावा किया है,और  केआरके ने बताया है कि, “ एडवांस बुकिंग में पूरे देश में लगभग 70% मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर पहले ही दिन हाउसफुल हो गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मूवी अपने पहले दिन 50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान के साथ पहली मूवी

‘डंकी मूवी ’ का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है। मूवी में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने काफी अहम रोल प्ले किया है। आपको बता दे कि यहां मूवी चार दोस्त की स्टोरी पर आधारित है जो लंदन जाने का सपना देखते है। मूवी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ आपको बता दे कि किंग खान की डंकी साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मूवी सालार के साथ क्लैश भी करेंगी।

Leave a comment