
Donald Trumo To Meet PM Modi: अमेरिका में साल के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। जिसके लिए तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप हैं तो दूसरी तरफ कमला हैरिस हैं। वहीं, ट्रंप ने अपना तुरुप का इक्का चल दिया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। पीएम मोदी क्वाड की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। ये बैठक 21से 23सितंबर तक होगी।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि उनकी मुलाकाता कब होगी। इसके लिए शेड्यूल भी तैयार नहीं किया गया। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका - भारत संबंधों का भारत दुरुपयोग कर रहा है।
ट्रंप ढूंढ रहे कमला हैरिस की काट
दरअसल पीएम मोदी से मुलाकात कर ट्रंप एक तीर से दो निशाना साध रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में भारतीय मूल की बड़ी आबादी इस वक्त रहती है। मोदी से मुलाकात कर ट्रंप भारतीय मूल के लोगों को साधने का प्रयास करेंगे। कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं, जिसका फायदा उन्हें इस वक्त मिल भी रहा है। अमेरिका राष्ट्रपति चुनावी डिबेट में कुत्ते-बिल्लियों को मारकर खाने का मुद्दा ट्रंप साधने में कामयाब रहे। हालांकि, इसके चक्कर में उनसे प्रवासी लोग नाराज हो गए।
प्रवासी वोट बैंक को साधने कि कोशिश
डोनाल्ड ट्रंप अपने इस बयान के माध्यम से एक तीर से दो निशाने लगा रहे हैं। वो एक तरफ भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों में उनके देश को घाटा होने की बात कर रहे हैं। ताकी वाइट पॉपुलेशन के प्रति अपनी पकड़ मजबूत बनी रहे। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय पीएम से मिलने की बात कहकर। वो बाहर से आकर यहां बसे प्रवासी भारतीय को साधने की कोशिश कर रहे हैं।
Leave a comment