Elon Musk Donald Trump Interview: ‘एक्स’ पर हुई ट्रंप की वापसी, एलन मस्क के साथ इंटरव्यू के दौरान कमला हैरिस पर जमकर बरसे डोनाल्ड

Elon Musk Donald Trump Interview: ‘एक्स’ पर हुई ट्रंप की वापसी, एलन मस्क के साथ इंटरव्यू के दौरान कमला हैरिस पर जमकर बरसे डोनाल्ड

Elon Musk Donald Trump Interview: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की एक्स पर वापसी हो गई है। इसमें ट्रंप और एलन मस्क एक साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही एलन मस्क ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू भी लिया। इस इंटरव्यू में ट्रंप ने कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका के दुश्मनों को डरा नहीं पाते।

इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन पर कई बड़े आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने चीन और रूसी राष्ट्रपति की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अपने देश से अलग तरह का प्यार करते हैं। इन दोंनों से निपटने के लिए अमेरिका को एक मजबूत राष्ट्रपति चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि बाइडन की वजह से ही चीन, रूस और उत्तर कोरिया एक साथ आए।

ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ

एलन मस्क के साथ इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क और टेस्ला की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आपकी टेस्ला बेहतरीन प्रोडक्ट है और अगर वो सत्ता में आते हैं तो इसे लेकर कुछ बड़ा करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में सबसे आगे बनाने के लिए और चीन के साथ कम्पटीशन करने के लिए बहुत अधिक ऊर्जा खपत की आवश्यकता होगी।

इंटरव्यू से पहले हुई काफी दिक्कत

इंटरव्यू से पहले एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप को टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से इंटरव्यू 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ। साथ ही इसकी वजह से लोगों को लाइव स्ट्रीमिंग तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हुई। इसके लिए मस्क ने साइबर हमलावरों को जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a comment