"बचने की उम्मीद न करें, दंड की सजा...", विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान को चेतावनी

Foreign Minister S jaishankar Speech: विदेश मंत्री एस जयशंकर दुनिया के सबसे बड़े मंच यूएनजीए से एक बार फिर से पाकिस्तान को चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कि ये देश अपने कर्मों की वजह से वैश्विक व्यवस्था में पीछे छूट जाने का रास्ता चुन रहा है. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि बहुत से देश परिस्थितियों के कारण पीछे रह जाते हैं। कुछ देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं जिनके नतीजे भयानक होते हैं।  हमारे पड़ोसी पाकिस्तान इसका एक प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज हम देखते हैं कि पाकिस्तान ने दूसरों पर जो बुराइयां थोपने की कोशिश की। वहीं बुराइयां आज पाकिस्तान को ही निगलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वो बुराइयां ही पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा रही है। वह दुनिया को दोष नहीं दे सकता। ये सिर्फ कर्मों का फल है।

पाकिस्तानी पीएम को दो टूक

जयशंकर ने विशेष रूप से पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की।  जयशंकर ने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान का सीमा पार आतंकवाद कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने पड़ोसी देश को उसके काम के नतीजों की चेतावनी दी। विदेश मंत्री ने कहा कि  दुर्भाग्य से उनके कुकर्मों का असर दूसरों पर भी पड़ता है। खासकर पड़ोस पर। जब राजनीति अपने लोगों में कट्टरता भरती है। तो उनकी जीडीपी को सिर्फ कट्टरपंथ और आतंकवाद के रूप में जाना जाता है।

पाकिस्तान को सजा मिलेगी           

जयशंकर ने कहा कि हमने कल इसी मंच यूएनजीए से कुछ विचित्र दावे सुने। मैं भारत की स्थिति को बहुत स्पष्ट कर दूं। सीमा पार आतंकवाद की पाकिस्तान की नीति कभी सफल नहीं होगी। पाकिस्तान को दंड से बचने की कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए। जयशंकर ने अपने भाषण में कहा कि हमारे बीच समाधान किया जाने वाला मुद्दा ये है कि पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली कराना।

Leave a comment