नए साल पर लग सकता है झटका, बढ़ सकते हैं LPG के दाम

नए साल पर लग सकता है झटका, बढ़ सकते हैं LPG के दाम

LPG Price: देश में हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां अपनी कीमतों पर बदलाव करती हैं. अब तो नया साल ही शुरू हो रहा है तो ऐसे में कीमतों पर भारी बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर यानी एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी पर बड़ा बदलाव होने की संभावना है। क्योंकि हाल ही में सरकारी तेल कंपनियों ने अमेरिकी निर्यातकों के साथ सालाना सप्लाई कांट्रैक्ट पर साइन किए हैं। वर्तमान में गैस की सब्सिडी की गणना सऊदी प्राइस के आधार पर की जाती है, लेकिन अब अमेरिकी से आने वाली एलपीजी के बाद भारत में सब्सिडी कटौती की जा सकती है, क्योंकि इसके शिपमेंट में सऊदी से 4 गुना ज्यादा खर्च आता है। 
 
अमेरिका से पहला लॉन्गटर्म कांट्रैक्ट
 
पिछले महीने, इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड ने 2026 कांट्रैक्ट ईयर के लिए अमेरिका से लगभग 2.2 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) एलपीजी इंपोर्ट करने के लिए एक साल के कांट्रैक्ट पर साइन किए हैं। यह भारत के सालाना एलपीजी इंपोर्ट का लगभग 10 फीसदी है। हालांकि भारतीय कंपनियों ने पहले भी स्पॉट मार्केट में अमेरिकी एलपीजी खरीदा है, लेकिन यह देश से सप्लाई के लिए उनका पहला लॉन्गटर्म कांट्रैक्ट है। सरकार, सरकारी कंपनियों द्वारा घरों को बेची जाने वाली एलपीजी की कीमत को कंट्रोल करती है। जब कंपनियां बाजार दर से कम कीमत पर बेचकर घाटा उठाती हैं, तो सरकार उन्हें मुआवजा देती है। 
 
क्या महंगा होगा एलपीजी?
 
अमेरिका से आने वाली एलपीजी की लॉजिस्टिक कॉस्ट सऊदी के मुकाबले में चार गुना ज्यादा होगी। अगर भारत सरकार को मौजूदा सब्सिडी पर गैस सिलेंडर आम लोगों को देना है तो अमेरिकी सप्लाई में छूट मिलना काफी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकार आने वाले दिनों में आम लोगों को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती कर सकती है। इसका मतलब है कि आम लोगों से लेकर उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले करोड़ों कस्टमर्स को एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा मिल सकता है। 
 
अभी कितनी है घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 
 
आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम सब्सिडी के साथ 853 रुपए है। जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,580.50 रुपए है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार बदलाव 8 अप्रैल 2025 को किया गया था। तब सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं दूसरी ओर मौजूदा समय में उज्ज्वला योजना के तहत यूजर्स को 300 रुपए की सब्सिडी दी जाती है।  
 

Leave a comment