
नई दिल्ली : कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. सरकार इससे बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन कहीं से कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. वहीं अब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कोणकोणा सेन शर्मा स्टारर फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे'सिंतबर में रिलीज होने जा रही है.
आपको बता दें कि, फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे'सिंतबर में रिलीज होने जा रही है. कुछ महीने पहले ही इस बात की पुष्टि हो गई थी कि 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और तब से कई लोग फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज की तारीख भी तय कर ली है और फिल्म इस साल सितंबर में दस्तक देगी. 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' नेटफ्लिक्स पर सितंबर 2020 में रिलीज करने के लिए तैयार है.
वहीं भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखाई देंगी. दो टैलेंटेड एक्ट्रेसेस फिल्म में बहनों का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो कई सोशल टाबू से जूझती हैं.साथ ही लिपस्टिक अंडर माई बुर्खा फेम निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में भी मुख्य भूमिका में विक्रांत मैसी और अमोल पाराशर भी दिखाई देंगे.
Leave a comment