दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, दो घायल लोगों ने इस वारदात को दिया अंजाम

दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, दो घायल लोगों ने इस वारदात को दिया अंजाम

Delhi Doctor Murder: दिल्ली के कालिंदी कुंज में एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई है। दो लोग घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। ड्रेसिंग करवाने के बाद डॉक्टर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। ये मामला बुधवार देर रात नीमा नर्सिंग होम का बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

ये घटना दिल्ली के कालिंदी कुंज के जैतपुर इलाके की है। जहां बुधवार देर रात नीमा नर्सिंग होम में दो लोग घायल अवस्था में इलाज कराने पहुंचे थे। ड्रेसिंग के बाद दोनों लोगों ने डॉक्टर से मिलने का अनुरोध किया। डॉक्टर के केबिन में घुसते ही उन्होंने सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

इस फायरिंग के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच मामले का जायजा लिया और जाँच शुरु की। पुलिस ने CCTVफुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन, इस हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं, मृतक डॉक्टर की पहचान जावेद के रूप में हुई है।

अस्पताल के कर्मचारियों से की पूछताछ

इल घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को 16-17 साल के दो लड़के अस्पताल में आए थे। उनमें से एक का पैर घायल था, जिसका हमने इलाज किया। फिर बुधवार देर रात करीब 1 बजे वहीं लड़के घायल पैर की पट्टी बदलने के लिए आए थे। अस्पताल के कर्मचारी एमडी कामिल ने उस लड़के की पट्टी बदलकर दवाई दी।

जिसके बाद दोंनों लड़कों ने डॉक्टर से मिलने का अनुरोध किया। फिर जैसे ही दोंनों लड़के डॉक्टर के केबिन में घुसे, हमने गोली चलने की आवाज सुनी।  

Leave a comment