
INDvsENGTest: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। उससे पहले ही विवाद हो गया है। दरअसल टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच जुबानी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार यानी 29जुलाई को अभ्यास सत्र के दौरान हुआ। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारत के मुख्य कोच को ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस से कहते हुए सुना गया कि तुम यहां सिर्फ एक ग्राउंड्समै हो। बहस बढ़ती गई और गंभीर ने फोर्टिस से कहा कि जा जो रिपोर्ट करना है कर ले। तू सिर्फ एक ग्राउंड्समैन है। हालांकि, इस टकराव के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है।
यह बहस नेट्स में उस समय हुई जब खिलाड़ी रन-अप मार्क कर रहे थे। जैसे ही गंभीर और फोर्टिस में तीखी बहस शुरू हुई, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक आए और उन्होंन किसी तरह मामला शांत कराया। वह पिच क्यूरेटर को अलग ले गए जबकि गंभीर दूर से बहस जारी रखते रहे।
भारतीय उच्चयोग पहुची भारतीय टीम
दरअसल मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम लंदन पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने मंगलवार 29जुलाई को द ओवल में वैकल्पिक अभ्यास सत्र किया। वहीं, टीम ने इसके बाद लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां गंभीर ने इस टेस्ट सीरीज़ में टीम के प्रदर्शन को लेकर एक जोशीला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि टीम ने शानदार खेल दिखाया है और एक ऐसा प्रदर्शन किया है जिस पर हर क्रिकेट प्रेमी को गर्व होना चाहिए।
पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट,जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
Leave a comment