Ind Vs SA 2ND ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच करो या मरो वाला मैच आज, जानें संभावित प्लेइंग-11

Ind Vs SA 2ND ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच करो या मरो वाला मैच आज, जानें संभावित प्लेइंग-11

रांची: आज भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाला मैच खेलेगी। भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच हर हाल में जीतना ही होगा। तभी सीरीज को बचाया जा सकता है। बता दें कि पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से मात दी थी। वहीं दूसरे वनडे मैच को जीतना भारत के लिए बहुत जरूरी है।

करो या मरो वाला मैच

आपको बता दें कि आज रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएंगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। वहीं भारतीय टीम को सीरीज को जीतने के लिए इस मैच मं जीत हासिल करनी होगी। दरअसल पहले वनडे मैच लखनऊ में खेला गया था। मैच में भले ही भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 9 रनों से भारत को मात दी थी। टीम इंडिया ने केवल 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन ही बना पाई थी।

चोट लगने से दीपक चाहर मैच से बाहर

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में दीपक चाहर नहीं खेलेंगे। उनकी जगह भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। सीरीज के पहले वनडे मैच की ट्रेनिंग के दौरान चाहर के टखने में चोट लग गई थी और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी वनडे सीरज बाहर हो चुके है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए आखिरी वनडे आठ महीने पहले फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

भारतीय टीम

 शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका टीम

जानेमन मलान, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी।

Leave a comment