किडनी से जुड़े ये लक्षण न करें इग्नोर, लापरवाही पड़ सकती है भारी

किडनी से जुड़े ये लक्षण न करें इग्नोर, लापरवाही पड़ सकती है भारी

HEALTH TIPS: कैंसर दुनियाभर में अपने पैर लगातार पसारता जा रहा है। वहीं कैंसर पूर विश्व में होने वाली मौतों में से एक प्रमुख कारण है। जिसके कारण साल भर में पूरे विश्व में से लाखों लोग अपनी जान गवा देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कैंसर के एक प्रकार किडनी में कैंसर के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए भी कहीं जान लेवा न बन जाए।

डॉक्टर्स के अनुसार कैंसर का जानलेवा और अधिक खतरनाक होने का एक प्रमुख कारण इसका समय पर पता न चल पाना है। बता दें कि, एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में ज्यादातर लोगों कैंसर के बारे में तब पता चलता है जब वह अपनी थर्ड स्टेज में पहुंच जाता है।जहां इस रोग को रोकना और इलाज करना असंभव हो जाता है। से इसको बढ़ने से रोकना और रोगी की जान बचाना कठिन हो जाता है।

किडनी कैंसर कैसे होता है?

बता दें ,किडनी कैंसर में रीनल सेल कार्सिनोमा किडनी कैंसर का सबसे आम प्रकार है। यह कैंसर किडनी में छोटी ट्यूबों के अस्तर से शुरू होता है। छोटी उम्र के  बच्चों में किडनी कैंसर के एक प्रकार- विल्म्स ट्यूमर होने का जोखिम अधिक होता है। डॉक्टर कहते हैं, हम सभी आसानी से शरीर में होने वाली कुछ समस्याओं के आधार पर किडनी में कैंसर की समस्या का पता लगा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि लक्षणों की सही और समय रहते पहचान की जाए।

किडनी कैंसर के लक्षण?

1. बार-बार बुखार आने की समस्या।

2. भूख में कमी

3. पेशाब का रंग गुलाबी, लाल या कोला रंग दिखाई देना।

4. थकान-बुखार।

5. अस्पष्टीकृत रूप से वजन घटने की समस्या।

6. टखनों और पैरों में सूजन।

Leave a comment