शाम के बाद भूल कर भी न करें ये काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

शाम के बाद भूल कर भी न करें ये काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Avoid All These Activity During Evening: हिन्दू धर्म में मां लक्ष्मी का स्थान विशेष है। उनकी पूजा हर हिन्दुओं के घरों में की जाती है। यहां तक की घर के कण-कण में मां लक्ष्मी का वास होता है। वहीं, हमलोगों के द्वारा कुछ अनुचित कार्य करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। साथ ही वह घर से दूरी बना लेती हैं।

मां लक्ष्मी के कई रूप होते हैं। जो भक्त जिस रूप में माता की पूजा करता है, मां उसी रूप में भक्त पर कृपा बरसाती है। साथ ही भक्त को धन-संपत्ति का आशीर्वाद देती हैं। इसके अलावा दापंत्य जीवन भी बेहतर हो जाता है।

शास्त्रों में लिखी महत्वपूर्ण बात

ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्यास्त का समय मां लक्ष्मी से जुड़ा हुआ होता है। उस समय उनकी पूजा करने से आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही शाम के समय घर के  मेन गेट पर दीप जलाएं। साथ ही मां लक्ष्मी को मन से याद करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और घर से नाकारात्म शक्ति दूर हो जाती है। इसके अलाला शाम के समय मौन रहना भी अच्छा माना जाता है। इस वक्त मौन रहने से पूजा की तरफ ध्यान एकाग्र रहता है। वहीं, पूजा करने का फल भी प्राप्त होता है।

शाम के वक्त न सोएं

शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि साधु-मुनी भी मौन रहते थे। साथ ही मौन रहने से गृह क्लेश नहीं होता है। इसके अलावा सूर्यास्त और शाम के समय अपने पूर्वजों की तस्वीर को नमन करें। उनके नाम का एक दीप प्रज्ज्वलित करें। वहीं, सूर्यास्त के समय कभी सोना नहीं चाहिए। कहा जाता है कि व्यक्ति का भाग्य उसकी आदतों से चमकता है। इसलिए अगर कोई शाम के वक्त सोता है, तो उसका भाग्य भी सोता रहेगा। 

Leave a comment