
Diwali Celebration In Ayodhaya: राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में इस बार भव्य दिवाली मनाई जाएगी। इस मौके को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। बता दें कि अयोध्या कि दिवाली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बार राम की पैड़ी पर 25लाख दीप जलाए जाएंगे। भगवान राम के स्वागत में रामनगरी का भव्य श्रृंगार किया गया है। बुधवार यानी 30 अक्टूबर को रामकथा पार्क में प्रभु राम का राज्याभिषेकहोगा। इसके अलावा सीएम योगी प्रभु राम का राजतिलक करेंगे।
सीएम योगी करेंगे प्रभु राम का स्वागत
बता दें कि हेलीकॉप्टर से बुधवार को प्रभु राम, मां सीता और अनुज लक्ष्मण के स्वरूप सरयू नदी के तट पर आएंगे। वहीं, गुरु वशिष्ठ के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। इसके अलावा मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रभु राम के स्वागत के लिए पलक बिछाएंगीं।
राममय नजर आएगी अयोध्या
रामनगरी अयोध्या बुधवार की शाम राक्षसों का संहार करके लौटे प्रभु राम के आगमन की खुशियां मनाएगी। सड़कों-गलियों में तोरण द्वार, दरवाजों पर स्वास्तिक और सीता-राम की तस्वीरें लगाई जाएगी। इसके अलावा, रामकथा पार्क में ऊंची राजगद्दी पर प्रभु राम, मां सीता व लक्ष्मण समेत चारों भाई, हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, अंगद, नल-नील के स्वरूप विराजमान होंगे। साथ ही प्रभु राम के स्वरूप के साथ संत-धर्माचार्य भी बैठे दिखेंगे। बता दें कि, रामकथा पार्क में रामदरबार की थीम पर 90 फीट लंबा भव्य मंच सजाया गया है।
1100 साधु-संत करेंगे सरयू महाआरती
रामकथा पार्क में राज्याभिषेक समारोह के बाद सीएम योगी, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री समेत तमाम साधु-संत समेत सरयू तट पर जाएंगे। जहां 1100 संत-धर्माचार्य, वैदिक आचार्य, संस्कृत छात्र व अन्य लोग मिलकर मां सरयू की महाआरती करेंगे। इसके बाद सीएम योगी राम की पैड़ी पर दीया प्रज्वलित करेंगे। राम की पैड़ी परिसर में ही लेजर शो व प्रोजेक्शन मैपिंग से रामकथा की भी प्रस्तुति दिखाई जाएगी। यह अनूठा आयोजन होगा। इस पल को रिकॉर्ड करने के लिए गिनीज बुक की टीम मौजूद रहेगी।
Leave a comment