Divya Chouksey Passes Away : मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्या चौकसे का निधन, निधन से पहले किया ये इमोशनल पोस्ट

Divya Chouksey Passes Away : मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्या चौकसे का निधन, निधन से पहले किया ये इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या चौकसे का निधन हो गया है. टीवी एक्ट्रेस दिव्या चौकसे लम्बे समय से कैंसर से जूझ रही थी.कुछ घंटे पहले ही दिव्या चौकसे ने अंतिम सांस ली है. वहीं सोशल मीडिया के जरिए दोस्त और फैंस लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दिव्या चौकसेगायिका, अभिनेत्री और मॉडल होने के साथ-साथ वो एक जिंदादिल इंसान भी थी.

आपको बता दें कि, मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्या चौकसे इस दुनिया को अलविदा कह गई है. दिव्या काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी. निधन से 17 घंटे पहले ही दिव्या चौकसे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था.दिव्या चौकसे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि, 'शब्द इस बात को जाहिर नहीं कर सकते है जो मैं आप सबसे कहना चाहती हूं. मुझे महीने भर से ढेरों मैसेसेज आ चुके हैं और अब समय आ गया है कि मैं आप सबको बता दूं कि मैं डेथबेड पर हूं.

दिव्या ने आगे लिखा कि, जिंदगी में खराब चीजें भी होती रहती हैं. मैं ताकतवर हूं. काश कि मेरा अगला जन्म बिना दिक्कतों वाला हो. अब कोई सवाल मत पूछना. बस भगवान जानते हैं कि मैं आप सभी कितना प्यार करती हूं. बता दे कि, दिव्या चौकसे ने टीवी सीरियल्स में काम करने के साथ-साथ एडफिल्म और फिल्म में भी काम किया था.

 साथ ही 'कसौटी जिंदगी के 2' एक्टर साहिल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, 'दिव्या चौकसी तुम्हें तुम्हारा भइया बहुत याद करेगा. तुम्हारा पैशन, तुम्हारे सपने, एटीट्यूड, सकारात्मकता. इंडस्ट्री में किसी से भी मैच नहीं करते हैं. शायद भगवान के पास तुम्हारे लिए कोई और प्लान है. मुझे पता है कि अब तुम सही जगह पर होगी और शांति से होगी. तुम्हारे भइया तुम्हें बहुत प्यार करते हैं. तुम बहु याद आओगी. तुम मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहोगी.

Leave a comment