नई दिल्ली:बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती हैं। बीते दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रेकअप की खबरों के चलते दिशा लाइमलाइट में बनी रही थीं, तो वहीं अब उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ स्टॉक किया गया है। मिस्ट्री मैन के साथ दिशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस दिशा की इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
दरअसल दिशा पाटनी फिल्मी दुनिया से ज्यादा लव लाइफ की वजह से सुरखियों में रहती है। ऐसे में अब उन्हें एक मिस्ट्री मैन से साथ देखा गया है। अटकलें लगाई जा रही है कि दिशा फिर से प्यार में हैं और जिनके लिए दिशा का दिल धड़का है वो एक रात पहले हसीना के साथ कार्तिक आर्यन के बर्थडे बैश में स्पॉट किया गया था।
मिस्ट्री मैन के साथ दिखी दिशा
बता दें मंगलवार की शाम बॉलीवुड के कई स्टार्स कार्तिक आर्यन के बर्थडे में पहुंचे थे। जिसमें दिशा पाटनी भी शामिल रहीं। वहीं दिशा जब इस पार्टी में पहुंचीं तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर जाकर टिक रही थी। व्हाइट कलर की बेहद ही बोल्ड ड्रेस में दिशा जितनी स्टाइलिश लग रही थीं उतनी ही खूबसूरत भी। इस दौरान दिशा ने अपने लुक से तो हर किसी का ध्यान खींचा ही लेकिन एक और वजह से वो चर्चा में हैं। वो इस पार्टी में अपने एक खास दोस्त के साथ पहुंची थीं जो पूरी पार्टी में दिशा का खास ख्याल रखता हुआ दिखा जा रहा था।
प्रोटेक्टिव करते दिखे मिस्ट्री मैन
कार्तिक आर्यन की पार्टी में एंट्री लेते हुए और वापस लौटते हुए दोनों ही बार एक शख्स को दिशा के साथ स्पॉट किया गया जिन्हें दिशा अपना खास दोस्त बताती रही हैं। लेकिन जिस तरह से वो दिशा को लेकर प्रोटेक्टिव दिखे उसे देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच रिश्ता दोस्ती से थोड़ा ज्यादा है। वो कभी एक्ट्रेस को भीड़ से बचाते हुए दिखे तो कभी पैपराजी को उनसे दूर रखते हुए थे। जिससे अब सोशल मीडिया पर हर कोई इनके दोस्ती को लेकर बात करता नजर आ रहा है।
Leave a comment