
नई दिल्ली :बॉलीवुड से बुरी खबरें आने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. वहीं खबर ये है कि, बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन हो गया है. फिल्म 'दृश्यम'के फेम डायरेक्टर निशिकांत कामत का हैदराबाद के हॉस्पिटल में निधन हो गया है.वह काफी समय से लिवर सिरोसिस बीमारी से जूझ रहे थे और आखिरी समय तक निशिकांत अपनी बीमारी से जंग लड़ते रहे. वहीं उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर उठी है.
आपको बता दें कि, 'दृश्यम'फेम डायरेक्टर निशिकांत कामत का कल शाम निधन हो गया है. कोरोना काल में देश और दुनिया को जो नुकसान हो रहा है उससे अलग मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के लिए भी लगातार एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं. वहीं निशिकांत कामत 50 साल के थे और उनकी मौत की पुष्टी एक्टर अजय देवगन ने की है. उनकी मौत की सूचना देते हुए बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट किया. और लिखा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.
वहीं एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, निशिकांत के साथ सिर्फ मेरी अच्छी बॉन्डिंग दृश्यम में ही नहीं थी बल्कि वह हमेशा मुझे याद रहेंगे. बहुत जल्दी उसने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि, निशिकांत कामत बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर हैं जिन्होंने अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम' डायरेक्ट की है. वहीं निशिकांत को उनकी अलग और बेहतरीन फिल्मों के लिए भी जाना जाता है. निशिकांत ने फोर्स, रॉकी, हैंडसम, मदारी, दृश्यम जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
Leave a comment