क्या टीम इंडिया से खत्म हो गया दिनेश कार्तिक सफर, जानें चयनकर्ता ने क्या कुछ कहा

क्या टीम इंडिया से खत्म हो गया दिनेश कार्तिक सफर, जानें चयनकर्ता ने क्या कुछ कहा

नई दिल्ली:  भारतीय टीम इन दिनों विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। टीम इंडिया ने अभी तक 2 मैचों जीत दर्ज की है। तो वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बिल्कुल असाधारण दिखी। वहीं फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक ने सूर्य कुमार के साझेदारी की। लेकिन अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। साथ ही विकेट कीपिंग करते हुए घायल हो गए थे। जिसके वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

दिनेश कार्तिक का यह प्रदर्शन से चयनकर्ता काफी ज्यादा नाराज दिखे। क्योंकि भारत की आने वाली सीरीज में कार्तिक को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद आगामी न्यूजीलैंड दौरे और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वनडे, टी20 और टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में दिनेश कार्तिक को बाहर रखा गया है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर रखने पर चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है। यह वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर फैसला किया गया है। हम इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। हम योजना बना रहे हैं कि उचित समय पर किसे आराम दिया जाए।दिनेश कार्तिक जिस तरह से वह टीम में आएं हैं और जैसा उसने प्रदर्शन किया है। वह चयनकर्ताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। ये सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद हमारे सामने कुछ टी20 मैच हैं, हमने खिलाड़ियों के एक अतिरिक्त सेट को आजमाने के बारे में सोचा। नहीं तो उसके लिए दरवाजे खुले हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है।

Leave a comment