Digangna Suryvanshi Short Film On Depression : मशहूर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने 'डिप्रैशन' पर बनाई शॉर्ट फिल्म

Digangna Suryvanshi Short Film On Depression :  मशहूर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने 'डिप्रैशन' पर बनाई शॉर्ट फिल्म

नई दिल्ली :टीवी सिरीयल्स और कई फिल्मों में काम कर चुकी मशहूर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने डिप्रेशन' के ऊपर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. एक्ट्रेस  दिगांगना सूर्यवंशी ने इस शॉर्ट फिल्म को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. वहीं दिगांगना सूर्यवंशी ने एक मिनट में शॉर्ट फिल्म में डिप्रेशन में जो भावनाएं महसूस होती हैं उन सारी भावनाओं का प्रदर्शन किया है.

आपको बता दें कि,मशहूर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने डिप्रेशन पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. वहीं दिगांगना सूर्यवंशी ने अपनी इस शॉर्ट फिल्म के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, डिप्रेशन एक गंभीर समस्या तो है, लेकिन इसका उपाय आसान है. मेरी सहानुभूति उन सब लोगों के साथ है जो मानसिक संकट से गुजर रहे हैं. डिप्रेशन एक अस्थायी समस्या है, ये स्थायी नहीं है. मैं इस शॉर्ट फिल्म के द्वारा ये व्यक्त करना चाहती हूं कि अगर खुद पर यकीन हो और दिल में हौसला हो, तो डिप्रेशन के खिलाफ जीत पक्की होगी.

वहीं दिगांगना सूर्यवंशी ने आगे लिखा कि, मेरा दृढ़ विश्वास है कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे सभी निर्णय, कार्यों और हमारी खुशी के पीछे प्रेरक शक्ति है. वास्तव में, विज्ञान कहता है कि हमारे विचार किसी भी पुरानी बीमारी को तेजी से और पूरी तरह से ठीक करने की शक्ति रखते हैं, सरल विचार जो वास्तव में बड़े अंतर पैदा करते हैं.यह लॉकडाउन, दुनिया भर में COVID स्थिति और इसके आसपास की बातचीत काफी अवसाद जनक रही है. यह शब्द डिप्रेशन वास्तव में मेरे दिमाग में असर डाल रहा है और मैं इसके बारे में सोच रही हूं. मैं परिस्थितियों को कैसे देखती हूं.
 

दिगांगना सूर्यवंशी ने कहा कि, हमेशा हर चीज के उज्जवल पक्ष को देखने की कोशिश करती हूं क्योंकि यही सब मुझे प्रेरित, स्वस्थ और खुश रखता है. निश्चित रूप से, एक वास्तविकता है जो कभी-कभी बहुत कठोर हो सकती है लेकिन मैं हमेशा सकारात्मकता के साथ परिस्थितियों से निपटी हूं. मेरा मानना है कि ऑल शैल पास. साथ ही आपको ये भी बता दें कि,  इस शॉर्ट फिल्म में डिप्रेशन में जो भावनाएं महसूस होती हैं उन सारी भावनाओं का प्रदर्शन दिगांगना ने सिर्फ एक मिनट में किया है.

Leave a comment