2 बार की विश्व विजेता का वर्ल्ड कप खेलना हुआ मुश्किल, सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने दी मात

2 बार की विश्व विजेता  का वर्ल्ड कप खेलना हुआ मुश्किल, सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने दी मात

ICC world Cup Qualifiers 2023: आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए खेले जा रहेक्वालिफायर मुकाबले में नीदरलैंड्सने वेस्टइंडीज़ को 22 रन से काररी शिकस्त दी।इसके बाद दो बार विश्व विजेता वेस्टइंडीज़ परवर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मडंरा रहा है। दोनों टीमों ने 50-50 ओवर में 374 रनों बनाए थे। जिसके बाद सुपर ओवर में नीदरलैंड्स की टीम ने उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को हरा दिया।

टॉस जीतकर नीदरलैंड्स की टीम गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट पर 374 रनों का लक्ष्य नीदरलैंड्स की टीम को दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने भी 9 विकेट गंवाकर 374 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच में रिजल्ट के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया। सुपर ओवर में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 8 ही रन बना सकी।

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर वैन बीक ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ जेसन होल्डर कीगेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके लगाए। वैन बीक की ओर से सुपर ओवर में खेली गई इस ताबड़तोड़ पारी का वीडियो ICCकी ओर से सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया।

कैसा रहा सुपर ओवर

वैन बीक ने पहली गेंद डीप मिडविकेट पर चौका जड़ा। दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया तो तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर चौका जड़ दिया। इस तरह से पहली 3 गेंद पर 14 रन बन गए जिसके बाद और होल्डर काफी दबाव में दिखने लगे। होल्डर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा। 5वीं गेंद पर डीप मिडविकेट पर फिर गेंद को 6 रन के लिए भेज दिया। अंतिम गेंद पर वान बीक ने डीप मिडविकेट पर फिर चौका लगाया। जिसके बाद नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में 30 बनाकर वेस्टइंडीज़ के लिए 31 रनों का टारगेट सेट किया। 

Leave a comment