Maharashtra Election: “रजाकारों के वंशज किस मुंह से बात करेंगे”, ओवैसी पर जमकर बरसे देवेंद्र फणडवीस

Maharashtra Election: “रजाकारों के वंशज किस मुंह से बात करेंगे”, ओवैसी पर जमकर बरसे देवेंद्र फणडवीस

Devendra Fanadvis On Owaisi: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा चुनाव में अब चंद दिन बांकी रह गए हैं। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, रविवार को AIMIMचीफ असदुद्दीन ओवैसी ने फणडवीस पर जमकर हमला बोला था। ओवैसी ने कहा था कि फणडवीस के पूवर्जों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय प्रेम पत्र लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि फणडवीस का सपना टूटने वाला है। अब वो सीएम नहीं बन पाएंगे। बता दें, देवेंद्र फणडवीस इस दिनों अपनी सभाओं में वोट जिहाद का मुद्दा जमकर उठा रहे हैं। इसके साथ ही हिंदुओं को एकजुट करने की बात कर रहे हैं।

फणडवीस ने ओवैसी को दिया जवाब

देवेंद्र फणडवीस ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे रजाकारों के वंशज हैं। रजाकारों ने मराठवाड़ा के लोगों पर अत्चार किया, उनकी जमीनें लूटीं, महिलाओं से बालात्कार की कोशिश की, परिवारों को नष्ट कर दिया।“इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये उन रजाकारों के वंशज है, ये किस मुंह से बात करेंगे।

फणडवीस इन दिनों वोट जिहाद पर भी जमकर बोल रहे हैं। उन्होंने शनिवार को दावा किया था कि महाराष्ट्र में वोट जिहाद शुरु हो गया है और इसका मुकाबला हम धर्मयुद्ध से करेंगे। फणडवीस बीते लोकसभा चुनाव का भी हवाला देते हुए वोट जिहाद को सत्य बताने की कोशिश करते रहे हैं।

20 नवंबर को होगा मतदान

महाराष्ट्र के 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि, यह विधानसभा चुनाव इतना फंसा हुआ है कि राजनीतिक विश्लेषक कोई भी भविष्यवाणी करने से कतरा रहे हैं। कई सीटों पर गठबंधन के साथी आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा पार्टियों में टूट के कारण लोगों में भारी कनफ्यूजन देखी जा रही है।

Leave a comment