2029 में किसे प्रधानमंत्री बनाएगी बीजेपी? देवेंद्र फडणवीस ने किया खुलासा

2029 में किसे प्रधानमंत्री बनाएगी बीजेपी? देवेंद्र फडणवीस ने किया खुलासा

Devendra Fadnavis on Prime Minister: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में आयोजित हुए ग्लोबल फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी राजनीतिक दलों के उस सवाल पर भी पूर्णविराम लगा दिया जिसके तहत कहा जाता था 2029 में प्रधानमंत्री का चेहरा किसे बनाया जाएगा?
 
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
मुंबई में आयोजित हुए ग्लोबल फोरम में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में सोचने के लिए ये समय बिल्कुल ठीक नहीं हैं क्योंकि 2029 में भी वही फिर से प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। बता दें कि हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने ही एक बयान देकर इस चर्चा को शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के बाद संजय राउत ने कहा था कि RSS अब पीएम मोदी के उत्तराधिकारी का चयन करने में जुटा है। 
 
क्या बोले थे राउत?
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी के RSS मुख्यालय का दौरा करने के बाद उनपर कई निशाने भी साधे थे। संजय राउत ने कहा था, 'संघ पीएम मोदी का उत्तराधिकारी तलाशने पर गहन विचार कर रहा है। सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिटायरमेंट होने की योजना पर काम कर रहे हैं। बीते 10-11 सालों में तो पीएम मोदी ने आरएसएस मुख्यालय का दौरान नहीं किया लेकिन अब ऐसी क्या जरुरत पड़ी कि उन्हें वहां जाना पड़ा। दरअसल, वो संघ प्रमुख मोहन भागवत को टाटा कहने गए थे। कुछ बीजेपी नेता 75 साल का होने पर सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेते हैं और पीएम मोदी भी इस सितंबर महीने में 75 साल के हो जाएंगे।' बता दें कि इससे पहले भी संजय राउत के आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हमारी संस्कृति में पिता के जीवित रहते हुए उत्तराधिकारी की बात नहीं की जाती और ये पूरी तरह से अनुचित है। 
 

Leave a comment