
lawrence Bishnoi Gang: जुर्म की दुनिया का बड़ा नाम, जिसे सोशल मीडिया पर हीरो की तरह देखा जाता है! लॉरेंस बिश्नोई, जिसके अपराधी कनेक्शनों की चर्चा पूरी दुनिया में है। वह एक ऐसी गैंग का लीडर है, जिसे सजा तो मिली, लेकिन कई लोगों का समर्थन भी हासिल है। अब यह नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह? इस बार कारण कोई नया जुर्म नहीं, बल्कि उनकी गैंग के खिलाफ कनाडा में कार्रवाई की मांग है। दरअसल, कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग उठ रही है। सरकार ने बिश्नोई गैंग पर कनाडा में हिंसा, टारगेट किलिंग और ड्रग्स की तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। ये आरोप अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ और पब्लिक सेफ्टी व इमरजेंसी सर्विसेज़ मंत्री माइक एलिस ने लगाए हैं।
बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल नेटवर्क हैं- स्मिथ और माइक
अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ और पब्लिक सेफ्टी व इमरजेंसी सर्विसेज़ मंत्री माइक एलिस ने बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक संयुक्त बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहां कि "बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल नेटवर्क है। इस गैंग का काम कनाडा सहित कई देशों में टारगेट किलिंग, ड्रग्स की तस्करी, हिंसा फैलाना और उगाही करना है। इस गैंग का वैश्विक पहुंच है, इस वजह से गैंग और ज्यादा खतरनाक हो जाता है।
कनाडा संग ब्रिटिश कोलंबिया सरकार ने भी की ये मांग
ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा की सरकारों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इसे आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रमुख डेविड एबी ने कहा कि यह गिरोह गोलीबारी, जबरन वसूली और आगजनी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल है, जो न केवल उनके प्रांत बल्कि एडमॉन्टन और ब्रैम्पटन जैसे शहरों में भी फैल रहा है। अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ और मंत्री माइक एलिस ने कनाडा के पीएम मार्क कार्नी से इस गैंग पर तत्काल अंकुश लगाने और कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। उनका कहना है कि इस गिरोह की बढ़ती गतिविधियां, जो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का सम्मान नहीं करतीं, दक्षिण एशियाई समुदाय को डरा रही हैं, और वे इसे अल्बर्टा में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Leave a comment